
वाराणसी - लोहता के बनकट निवासी राहुल मिश्रा नामक युवक के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और सास को बुधवार की दोपहर चुरामनपुर मुढेला से गिरफ्तार किया है. जान देने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर अपनी व्यथा को सोशल मीडिया पर बताया था. बाइक पर अंतिम सफर और साढ़े सात मिनट का वीडियो..... यह जीवन के अंतिम सफर की दास्तान नहीं बल्कि कहानी थी उस प्रेम के मर जाने का जो जात पात से परे उपजा था. सात जन्मों तक एक साथ जीवन जीने के संकल्पों की यह अंतिम बाइक की यात्रा वाराणसी में ही नहीं देश भर में अब वायरल हो रही है. साथ ही वायरल हो रहा है सपनों के मर जाने का. कानून के शिकंजे में जकड़ कर भारतीय दंड संहिता की धारा 498A के पंजे में भिंंचकर दम तोड़ देने का.
सरपट दौड़ती बाइक पर दर्ज की गई अंतिम दास्तान सुनाने वाला तो नहीं रहा लेकिन लोगों को सुनने के लिए छोड़ गया. बतादें कि पूरी दास्तान वाराणसी में लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव की बताई जा रही है जहां एक युवक ने पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड की प्रताडना से परेशान होकर फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक राहुल मिश्रा (30 वर्ष) ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में एक साढ़े सात मिनट का वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने संबंधों और 498 ए के कानून के दुरुपयोग के बारे में बात की. उसने इस वीडियो में अपने समर्पण और पत्नी तथा बच्चे की खुशहाल जिंदगी के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख किया.
राहुल ने पांच वर्ष पूर्व लखनपुर की संध्या सिंह से प्रेम विवाह किया था. अब मौत के बाद उसकी माता रानी देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि राहुल की पत्नी संध्या, उसकी सास मांडवी और ब्वॉयफ्रेंड शुभम सिंह की प्रताडना के कारण राहुल ने आत्महत्या की है. आत्महत्या के इस मामले में बुधवार को पुलिस ने राहुल की पत्नी और सास को दबोच लिया.




