वाराणसी: अस्सी घाट पर मंगलवार को गंगा में नहाने के दौरान एक विवाहित महिला 24 वर्षीय निशा देवी डूब गई जबकि उसे बचाने के प्रयास में डूब रहे 17 वर्षीय उसके नाबालिग प्रेमी को नाविकों ने समय रहते बचा लिया. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और डूबी महिला की तलाश में जुट गई है.
इस तरह हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोरखपुर के खजानती चरगहवा का रहने वाला प्रेमी और महाराजगंज के चेहरी महलगंज की रहने वाली निशा दोपहर में गंगा में स्नान कर रहे थे. उसी दौरान निशा गहरे पानी में चली गई. बचाव के लिए उसे हाथ-पांव मारता देख उसका प्रेमी उसे बचाने आगे बढ़ा लेकिन वह भी डूबने लगा. दोनों की स्थिति देख नदी के किनारे मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. दूसरी ओर वहां मौजूद कुछ नाविकों ने गंगा में छलांग लगाकार किशोर को तो पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन निशा का पता नहीं चला. वह गहरे पानी में समा चुकी थी.
दो साल का बेटा छोड़ प्रेमी संग भाग निकली थी निशा
मौके पर पहुंची पुलिस ने नाविकों द्वारा बचाए गए किशोर से पूछताछ की. किशोर प्रेमी ने बताया कि उन दोनों के बीच लगभग 8 महीने पहले उनकी मुलाकात एक मुंडन संस्कार में हुई थी. इसके बाद उन दोनों में बातचीत शुरू हुई. निशा पहले से ही विवाहित थी और उसका एक 2 साल का बच्चा भी है, जिसे छोड़कर वह अपने नाबालिग प्रेमी के साथ भाग आई थी.
गोताखोर कर रहे निशा की तलाश
बताया जा रहा है कि बनारस घूमने फिरने के बाद दोनों आज असि घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. उधर डूबी युवती की तलाश को लेकर पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है और गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में जुटी हुई है. इस कार्य में एनडीआरएफ के भी जवान जुटे हुए हैं. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी के परिजनों को सूचना दे दी गई है जो वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं. पता चला है कि महिला की गुमशुदगी कैपीयरगंज थाना गोरखपुर में उसके परिजनों द्वारा लिखाई गई है.