वाराणसी में फावड़े से महिला पर जानलेवा वार, उपचार के दौरान मौत

वाराणसी : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में पड़ोसी कुलदीप पटेल ने शराब के नशे में गाली-गलौज के दौरान 40 वर्षीय सुनीता पटेल पर फावड़े से सिर पर जानलेवा वार कर दिया. शनिवार की दोपहर हुए इस हमले में गंभीर रूप से घायल सुनीता को पहले भुल्लनपुर के वैदिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत अधिक बिगड़ने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार तड़के करीब तीन बजे सुनीता पटेल ने दम तोड़ दिया. मृतका सुनीता पटेल की तीन छोटी उम्र के बच्चे हैं. सबसे बड़ा बेटा ईशु 16 वर्ष का है, जबकि प्रियांशु 12 और ज्ञानंशु 11 वर्ष के हैं. उनकी मां की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और घर में मातम का माहौल है.
मृतक के पति मुन्ना पटेल ने तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने कुलदीप पटेल, उसके पिता विक्रमा, माता चंद्रावती, पत्नी नीतू और पुत्र श्रीयांश के खिलाफ फावड़े से जानलेवा हमला करने, गाली-गलौज करने तथा मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाप्रभारी निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भूमि विवाद की कोई पुष्टि नहीं हुई है. घटना पूरी तरह शराब के नशे में हुए आपसी विवाद के कारण हुई.
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन मुख्य हमलावर कुलदीप पटेल सहित कुछ अन्य लोग अभी भी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और लगातार छापेमारी जारी है. स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
ALSO READ : वाराणसी में 25 जनवरी को महोत्सव के रूप में मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस , थीम है "माई इंडिया माई वोट"
परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. इस घटना ने इलाके में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है और सभी शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी हिरासत में लेने का दावा कर रही है.



