वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं. वह शुक्रवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे और रात में यहीं रुकेंगे. शनिवार की सुबह वह प्रस्थान करेंगे. उनके कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण और आगामी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा शामिल है.
राहत कार्यों का सीएम लेंगे जायजा
हाल के दिनों में लगातार बारिश और गंगा का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी व आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री स्वयं वहां पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लेंगे. प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि प्रभावित क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार रखी जाए.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आने से पूर्व जाचेंगे व्यवस्था
इस दौरे का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि 10–11 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम वाराणसी आने वाले हैं. वह विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सीधे काशी विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए जाएंगे. उनके सारनाथ भ्रमण और अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं. प्रधानमंत्री का ठहराव होटल ताज में होगा, जहां भारत–मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लेकर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम सहित प्रशासनिक अफसरों ने एयरपोर्ट से लेकर होटल तक की तैयारियों का निरीक्षण किया है.
तैयारियों में न हो कोई ढिलाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन पर की जाने वाली तैयारियों में कोई ढिलाई न रहे और विदेशी अतिथि का स्वागत उच्च मानकों पर किया जाए. उम्मीद है कि वहां के प्रधानमंत्री का यह दौरा न सिर्फ भारत–मॉरीशस संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि काशी की सांस्कृतिक व धार्मिक महत्ता को भी वैश्विक मंच पर और प्रखर बनाएगा.