वाराणसी में ई-बसों की कर सकेंगे लोकेशन ट्रेस, नहीं करना होगा इंतजार

वाराणसी में ई-बसों का कर सकेंगे लोकेशन ट्रेस, नहीं करना होगा इंतजार
वाराणसी - जिले की सड़कों पर फर्राटा भर रहीं ई-बसों को अपग्रेड किया जा रहा है. इन बसों का अब लाइव लोकेशन ट्रेस किया जा सकेगा. ऐप से यात्री बसों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे. यात्रियों को सड़क पर देर तक खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ई-बसों की लाइव लोकेशन बताने वाले ट्रैकिंग ऐप का उपयोगकर्ता परीक्षण किया जा रहा है, जो जनता के सुझाव के लिए है. इस आधुनिक ऐप के परीक्षण के साथ ही वाराणसी का सार्वजनिक परिवहन डिजिटल तकनीक से जुड़ जाएगा.
लाइव लोकेशन देख सकेंगे, पैनिक बटन भी
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय ने बताया कि ऐप से यात्री अपने नजदीकी बस स्टॉप पर पहुंचने वाली ई-बस की लाइव लोकेशन देख सकते हैं. वाराणसी के 11 प्रमुख रूटों पर 50 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है. 28 सीटर ई-बसों का संचालन रोज सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाता है, जिससे कार्यालय जाने वाले यात्रियों, छात्रों, नागरिकों और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिल रही है.
ALSO READ :वाराणसी में मॉडिफाइड साइलेंसर, हूटर एवं प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान, भारी जुर्माना
महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ई-बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाए गए हैं. वातानुकूलित सुविधा ने यात्रा को और अधिक आरामदायक बना दिया है. सुरक्षित और सुविधाजनक सफर के कारण यात्रियों का रुझान तेजी से ई-बसों की ओर बढ़ रहा है. बताया कि ई-सिटी बस ऐप का परीक्षण चल रहा है, यात्री परीक्षण उपयोगकर्ता के रूप में इसे डाउनलोड कर सुझाव साझा कर सकते हैं. इससे एप को और बेहतर बना कर जनता की सेवा में प्रस्तुत किया जा सके.



