
वाराणसी: नवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में स्वच्छता को लेकर बड़ा अभियान शुरू हुआ है. महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले 156 घंटे महा सफाई अभियान की शुरुआत शनिवार सुबह महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अस्सी घाट से की. महापौर ने खुद झाड़ू लगाकर और सिल्ट हटाकर इस अभियान में शामिल हुए. सुबह 8 बजे अस्सी घाट पहुंचे महापौर ने घाट पर जमी सिल्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद पंपिंग मशीन की मदद से सिल्ट हटाई गई और घाट पर फैला कचरा साफ किया गया. इस मौके पर नगर निगम की टीम ने करीब 12 टन अतिरिक्त कूड़े का निस्तारण किया. महापौर ने कहा कि सफाई सिर्फ जिम्मेदारी नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए.

शहर के सभी वार्डों में अभियान
नगर निगम के अनुसार यह महा सफाई अभियान एक साथ शहर के सभी 100 वार्डों में चलाया गया. हर वार्ड में सड़कों, गलियों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों की विशेष सफाई की गई. कचरे के उचित उठान और निस्तारण पर भी विशेष ध्यान दिया गया. इसी दौरान नवरात्रि के चौथे दिन दुर्गा मंदिर पर नगर निगम और आईईसी टीम ने स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया. श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने, सड़कों पर कूड़ा न फैलाने और घर में अलग-अलग डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया गया.
अधिकारी भी रहे शामिल
अभियान की शुरुआत के मौके पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इनमें अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, अधिशासी अभियंता अगम कटियार, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन सहित कई अधिकारी शामिल थे. क्षेत्रीय नागरिक और पूर्व पार्षद भी अभियान का हिस्सा बने. महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि वाराणसी को स्वच्छ और आकर्षक शहर बनाने में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने अपील की कि गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान में लोग सक्रिय सहयोग करें, ताकि काशी की पहचान स्वच्छता और सुंदरता दोनों से हो.





