
वाराणसी : नमो घाट पर शनिवार को प्रेमी युगल ने गले लगने के बाद सबके सामने ही जहरीला पदार्थ (सल्फास) खाकर जान देने का प्रयास किया. दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई. दोनों के परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं.
आदमपुर थाना क्षेत्र के नमो घाट पर दोपहर 1:30 बजे एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जब लड़की की तबीयत बिगड़ी, तो नमो घाट पर मौजूद लोगों में से किसी ने आदमपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए दोनों को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. प्रेमी युगल बड़ागांव थाना क्षेत्र के बौलिया के रहने वाले हैं.
ALSO READ: जाम से मिलेगी निजात, राजघाट पुल पर सुबह तीन और शाम दो घंटे मालवाहक प्रतिबंधित
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों अपने घर से सुबह 10 बजे निकाले थे. जब दोनों घर नहीं लौटे, तो उनके परिवार वालों ने तलाश शुरू की. इस दौरान, पिता ने बेटे के मोबाइल पर फोन किया, जिस पर युवती ने बात की और बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है. इस सूचना के बाद पिता ने बड़े बेटे को नमो घाट भेजा. बड़े बेटे ने दोनों की हरकतों को जानकारी परिजनों को सूचित किया.

दोनों ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और फिलहाल किसी नौकरी में नहीं हैं. उनके प्रेम प्रसंग की शुरुआत लगभग दो साल पहले हुई थी. इस घटना को लेकर तरह तरह की चचाएं व्याप्त हैं.




