
वाराणसीः मिर्जामुराद क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर एक सिरफिरा प्रेमी हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया. जानकारी पाकर देखते ही देखते वहां आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति को कटवाया तथा युवक को नीचे उतरने की गुहार लगाने लगे. काफी मशक्कत के बाद भी जब युवक नहीं माना तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो धमका कर युवक को नीचे उतरने को कहा लेकिन युवक इस बात पर अड़ गया कि पहले उसकी शादीशुदा प्रेमिका को वहां बुलाया जाए अन्यथा वह अपनी जान दे देगा. उसकी यह मांग सुनकर वहां हड़कंप मच गया और लोग कई तरह की चर्चा करने लगे. दूसरी ओर पुलिस के लाख समझाने के बावजूद युवक टावर से नहीं उतरा. उसे समझाने का क्रम ग्रामीणों संग पुलिस द्वारा जारी है.
गांव में बढ़ी हलचल , घर वाले परेशान

जानकारी के अनुसार पूरा मामला खरगरामपुर गांव का है. यहां का अशोक चौहान पहले काफी देर तक उस टावर के आसपास घूमता रहा फिर अचानक वह उसपर चढ़ता चला गया. उसकी हरकते देख एकाध ग्रामीणों ने टोका तो वह अपने प्रेक का इजहार करने लगा. उसने कहा कि उसकी शादीशुदा प्रेमिका को वहां बुलाया जाए. इसी बात को मनवाने के लिए वह हाईटेंशन खंभे पर चढ़ा है. देखते ही देखते इस घटना
से गांव में हलचल बढ़ गई. लोग देखते ही देखते मौके पर पहुंच गए. इस दौरान खंभे पर चढ़ा अशोक अपनी भावनाओं का इजहार करने लगा. कहा कि अगर यहां उसकी प्रेमिका नहीं आई तो वह कूदकर अपनी जान दे देगा. दूसरी ओर पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए तत्पर है तथा कोई भी ऐसा कदम नहीं उटा रही है जिससे कोई अप्रिय घटना हो जाए. वहीं अशोक के घर वाले भी इस घटना को लेकर काफी परेशान दिखे.




