
Road Accident: पुणे में एक बड़ी दुर्घटना होने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. पिंपरी के लिंक रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार सामने से आ रही कार से अचानक से टकार गया, ये हादसा इतना भयानक था कि, बाइक सवार सीधा कार के अगले हिस्से पर जा गिरा, गनीमत रही कि बाइक सवार युवक हेलमेट पहन रखा था. जिससे उसे गंभीर चोटें नहीं आई. हालांकि, इस दुर्घटना के दौरान कार और बाइक सवार दोनों को ही काफी नुकसान हुआ.

इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि, काफी स्पीड होने के नाते बाइक सवार युवक अचानक से कार से जा भीड़ा. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि इस घटना ने ये साबित कर दिया कि, हर बाइक सवार को सफर करने से पहले ही उसे हेलमेट जरूर पहनना चाहिए, ताकि किसी भी सड़क दुर्घटना के शिकार होने से आसानी से बचा जा सके.

इसी के आगे पुलिस ने ये भी बताया कि आज इस सड़क दुर्घटना ने उन लोगों को जागरूक करने का काम किया है जो हेलमेट लगाना परेशानी समझते है. लेकिन , इस घटना ने उनकी ये गलत फैमी भी दूर कर दी है, असल मायने में ये हेलमेट बाइक सवार यात्री के लिए एक बड़े प्रोटेक्शन का काम करता है. इसलिए हर किसी बाइक सवार, और स्कूटी सवार व्यक्ति को हेलमेट पहनना ही चाहिए. जो उनकी जिंदगी को बचाने का काम करता है.




