
वाराणसी - सदर बाजार में कैंट थाने के पास आज तड़के चिकन मार्केट में आग लगने से आधा दर्जन दुकानें राख हो गईं. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. इस दौरान दुकानों में रखे आधा दर्जन गैस सिलिंडर एक – एक कर तेज धमाके के साथ फट गए जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मची रही. आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन भी आग की जद में आने से क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता से मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
बताते हैं कि छावनी क्षेत्र में कैंट थाने के पास ही चिकन की कई दुकानें हैं. सुबह करीब छह बजे दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गई. इस दौरान दुकानों में मौजूद गैस सिलेंडर भी तेज धमाके के फट गए. सूचना मिलते ही कैंट थाने पर तैनात मुंशी विनय यादव ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को अवगत कराया. इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में कैंट थाने की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कुछ ही देर में तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.
फायर कर्मी शिवशंकर यादव, मंजीत सिंह, चालक अरविन्द त्रिपाठी, सुभाष साहनी, फायरमैन रतन, राजकुमार, तारिक, दिनेश प्रसाद, विनय सिंह और रमेश राय ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दुकानों में रखे करीब आधा दर्जन गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गए थे, जिससे आग और भयावह हो गई थी. हालांकि, इंस्पेक्टर कैंट और टीम की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है.




