वाराणसी में देह व्यापार के अड्डे पर छापा, बंगाल से युवतियों को लाकर कराया जा रहा था अनैतिक काम

वाराणसी : कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड की पॉश कालोनी कुंज विहार के एक मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और उनकी टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मकान में अफरा तफरी मच गई. इन सबके बीच चार युवतियों समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से कंडोम समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. एसीपी मुख्यालय अपूर्व पांडेय ने बताया कि माैके से चार युवतियां मिली हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही एक ग्राहक को भी पकड़ा गया है.पकड़ी गई युवतियां कोलकाता और आसनसोल की हैं जिनसे अनैतिक कृत्य कराया जा रहा था.

यह कार्रवाई कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी किए गए एक मोबाइल नंबर पर मिली जानकारी के अधार पर एसओजी 2 और कैंट पुलिस ने की. इस नंबर पर लोग अपनी शिकायतें, समस्याएं और जानकारियां उपलब्ध कराते हैं. इसमें शिकायत करने वाले के प्रति गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाता है. इसी नंबर एक शिकयत कर्ता ने जानकारी दी थी कि कालाेनी की बहुमंजिले भवन में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मकान की जमकर तलाशी ली. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वही सेक्स रैकेट संचालक मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ALSO READ : वाराणसी में उत्तरप्रदेश दिवस पर दिखी इतिहास, समृद्ध संस्कृति और विकास की झलक
बता दें कि बीते 2 दिसंबर, 2025 को ही सिगरा क्षेत्र के स्मार्ट बाजार के पास मेलोडी स्पा और त्रिनेत्र भवन के सामने बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 112 में चल रहे देह व्यापार का एसओजी-2 भंडाफोड़ किया था. दोनों जगहों पर छापा मारकर 9 महिलाओं समेत 13 लोगों को पकड़ा गया था. दोनों जगहों से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री और 23 हजार नकद बरामद किया था. स्पा संचालक और फ्लैट मालिक के खिलाफ सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.



