वाराणसीः गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में शिनवार की रात प्रसिद्ध अभिनेत्री सारा अली खान शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने अपने परिजवार के सदस्यों व इष्ट मित्रों के साथ मां गंगा का पूजन किया.
इस दौरान घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती देख वह काफी देर तक मंत्र मुग्ध नजर आईं. इसके बाद उन्होंने विधि विधान से यहां आरती में शामिल होकर पूजा पाठ किया. सारा अली के होने की जानकार पाकर इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों पर्यटकों में उन्हें देखने की होड़ लग गई. इस दौरान प्रशंसकों का उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
सारा अली ने बताया कि उन्होंने सुन रखा था और देखा भी था कि दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती अपनी भव्यता, घंटियों और ढोल की आवाजों और मंत्रों के उच्चारण के लिए विश्व प्रसिद्ध है. मुझे दोबारा यहां आकर काफी अच्छा लगा. यहां की शांति व पूजा के माहौल ने उन्हें काफी पऱभावित किया.
मां अमृता सिंह संग पहले भी यहां आई थी सारा
बता दें कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ कई बार दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हो चुकी हैं. उन्होंने मार्च 2020 में भी वाराणसी का दौरा किया था और उस समय मां के साथ घाट पर आरती देखी थी. यह उनके वाराणसी के आध्यात्मिक दौरों का हिस्सा रहा है, जिसमें उन्होंने गंगा पूजा और आरती में भाग लिया था।
बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ा होने के कारण इस समय मां गंगा की आरती गंगा सेवा निधि कार्यालय पर सम्पन्न हो रही है. इस दौरान गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव सुरजीत सिंह,सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र प्रसाद देकर सारा का स्वागत किया गया.