
वाराणसीः छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में रविवार को नौंवे दिन अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत गाज़ीपुर जिले के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई. सुबह से ही स्टेडियम परिसर में अभ्यर्थी युवाओं की जहां लंबी कतारें लगी रही वहीं युवाओं में इस भर्ती को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला.
बता दें कि आज गाज़ीपुर जिले के कुल 1260 अभ्यर्थियों को
टेस्ट के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 1025 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. 235 युवाओं ने किसी कारणवश भाग नहीं लिया. निर्धारित दौड़ और शारीरिक परीक्षण पूरा करने के बाद 1025 में से 674 अभ्यर्थियों ने दौड़ संग अन्य परीक्षा में सफलता हासिल कर अगला चरण पार कर लिया.
इस दौरान हुई आयोजित सभी प्रक्रिया शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई. प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने सुरक्षा व व्यवस्था की लगातार निगरानी की. भर्ती प्रक्रिया का संचालन बरेली एआरओ के भर्ती निदेशक कर्नल मानस महापात्रा के नेतृत्व में हुआ. गौरतलब है इस अग्निवीर भर्ती रैली में 12 जिलों के अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिन रेस संग अन्य शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है. यह भर्ती प्रक्रिया पिछले शनिवार से ही जारी है.




