वाराणसीः अगले साल भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से होने वाले टी-20 विश्व कप का मैच बनारस के गंजारी इलाके में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो सकता है. इस पर एक तरह से पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इसपर मोहर लगा दी है. मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ के आर्शीवाद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से बनारस में इस साल दिसंबर तक गंजारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो जाएगा. टी-20 विश्व कप का एक मैच इस स्टेडियम में कराने के बाबत इसका स्थलीय निरीक्षण करने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव शुक्ला इस महीने के अंत तक वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं.
450 करोड़ में बन रहा स्टेडियम, 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है पूरा
बता दें गंजारी में 30.66 एकड़ क्षेत्र भिम पर इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस स्टेडियम को बनाने में करीब 450 करोड़ रुपये की लागत आ रही है. दिसंबर तक इसका निर्माण पूरा कर करने का लक्ष्य रखा गया जिससे अगले साल टी-20 का मैच यहां हो सके.
ड्रेसिंग रूम, मेडिकल रूम और फिजियोथेरेपी रूम का निर्माण अंतिम चरण में
जानकारी के अनुसार इस समय गंजारी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, मेडिकल रूम और फिजियोथेरेपी रूम का निर्माण अंतिम चरण में है. वहीं दर्शकों और मीडिया के लिए मीडिया सेंटर, कमेंट्री बॉक्स, ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म, वीआईपी व कॉरपोरेट बॉक्स, फूड कियोस्क और रिकॉर्डिंग बूथ पर काम चल रहा है जो पूरा होने की कगार पर है. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नियमों के तहत 18 से अधिक विकेट तैयार किए जा रहे हैं. इनमें दो पिचो पर मुख्य मैच के अलावा मेहमान टीमों के खिलाड़ियों द्वारा अलग-अलग तरह की पिच बनाई जा रही है जिसपर वे नेट प्रैक्टिस करेंगे.
स्टेडियम के लिए अलग बनेगा विद्युत उपकेंद्र
इस गंजारी स्टेडियम में बिजली आपूर्ति के लिए अलग से उपकेंद्र बनेगा. साथ ही इसकी लाइन अलग होगी. इस उपकेंद्र से केवल स्टेडियम में ही विद्युत आपूर्ति की जाएगी. फिलहाल लाइन बिछाने का काम समेत अन्य संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. इसी माह में ये प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद तीन माह के भीतर (दिसंबर तक) बिजली विभाग अपने कार्य को पूरा करेगा.