Asia -Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर मंडरा रहा खतरा अब पूरी तरह से छट चुका है क्योंकि सरकार ने भारत और पाक के बीच होने वाले मैच के लिए हरी झंडी दे दी हैं. ऑपरेशन सिन्दूर के बाद चली तनातनी से बाद ऐसा लग रहा था कि मुकाबला नहीं होगा लेकिन अब खेल मंत्री ने हरी झंडी दे दी है.
बता दें कि, खेल मंत्रालय ने साफतौर पर कह दिया है कि भारत-पाकिस्तान बाइलेट्रल सीरीज में नहीं खेलेंगे लेकिन मल्टीनेशन टूर्नामेंट में होने वाले इस मैच को नहीं रोका जाएगा. खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान पर विशेष जोर देते हुए भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में नई नीति को लॉन्च किया है जो तुरंत प्रभाव से लागू हो चुकी है.
खेल मंत्रालय की इस नीति के मुताबिक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेलेगी. साथ ही भारतीय टीम किसी भी टूर्नामेंट या मैच के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. ना ही पाकिस्तान की टीम को भारत में खेलने की इजाजत दी जाएगी. मंत्रालय ने साफ कहा- हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि ये एक मल्टीनेशन टूर्नामेंट हैं.
बता दें कि एशिया कप के शेड्यूल के अनुसार भारत और पाक के बीच 14 सितम्बर को अब मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा क्योंकि पाक के भारत न आने के बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है.
गौरतलब हैं कि इस बार एशिया कप की जिम्मेदारी भारत को मिली है. इसका आयोजन भारत 9 सितम्बर से लेकर 28 सितम्बर तक कर रहा हैं. लेकिन कहा जा रहा हैं कि पाक भारत आने को तैयार नहीं हैं इसलिए यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है.