चंदौली के मुगलसराय, मढ़िया गांव में लंबे समय से पड़े कूड़े के ढेर ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो महीने से ग्राम पंचायत अधिकारी और सचिव को लगातार शिकायतें दी गईं, लेकिन सिर्फ औपचारिकता निभाई गई. यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल ऐप पर दर्ज शिकायत का भी अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाकर निस्तारण दिखा दिया, जबकि गांव में सफाई नहीं हुई.
लगातार "आज होगा, कल होगा" कहकर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे नाराज होकर आज सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में भीम आर्मी और क्षेत्रीय जनता ने कूड़े के ढेर पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं और लोग पीड़ित हो रहे हैं.प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज सिंह मौके पर पहुंचे और जनता से दो दिन के भीतर सफाई पूरी कराने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया.
हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में सफाई नहीं हुई तो आंदोलन और अधिक तेज़ और उग्र रूप लेगा.
इस धरना प्रदर्शन में अमन यादव, रमेश कुमार, चंदन यादव, गोलू, मिराज, रवि, विक्रम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.