
वाराणसी - बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX-1086 में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने हवा में उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी यात्री ने दरवाजा खोलने के लिए सही पासकोड तक पंच किया था, लेकिन कैप्टन ने अपहरण की आशंका को देखते हुए दरवाजा नहीं खोला. हालांकि इस हरकत को करने वाले को सीआईएसएफ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यात्रियों में डर का माहौल
फ्लाइट में हुई इस दुस्साहसिक हरकत ने विमान में बैठे सभी यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. हालांकि अफरा तफरी के बीच पायलट की सतर्कता और सुरक्षा प्रोटोकॉल की वजह से विमान को वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया.
एयरपोर्ट पर विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना में शामिल यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे आठ अन्य लोगों को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. सभी से बंद कमरे में गहन पूछताछ की गई. दोपहर तक जांच जारी रही और यह खंगाला जा रहा है कि आखिर उस यात्री को कॉकपिट का पासकोड कैसे मिला.
ALSO READ : खुशखबरी – 72 दिनों बाद कल से गंगा में शुरू होगा नौका संचालन
घटना के बाद विमान के एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूरी जानकारी साझा की. उसके अनुसार, उड़ान के दौरान स्थिति तनावपूर्ण रही और यात्रियों में डर का माहौल बना रहा. सीआईएसएफ अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं विमानन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना पर गंभीरता जताते हुए कहा कि दोषी यात्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय और मजबूत किए जाएंगे.
plane passengers
DCP ने जारी किया बयान...
बता दें कि, विमान में कॉकपिट का दरवाजा खोलने वाले मामले में DCP ने बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि,पूछताछ जारी है. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि 9 दोस्तों का ग्रुप काशी में मंदिर दर्शन के लिए आ रहा था. ये सब पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे हैं ये लोग. बाथरूम का एंट्री मैकेनिज्म समझ कर दरवाजे के बगल में लगे बोर्ड में बटन दबाया जो वास्तव में कॉकपिट के लिए था.
संपूर्ण तलाशी में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. बैकग्राउंड चेक किया जा रहा है.




