बनारस लिट फेस्ट - गंगा आरती, ऋतेश्वर महाराज के आशीर्वचन से शुरू होगा आयोजन, ये होंगे खास

वाराणसी : बनारस लिट फेस्ट के चौथे संस्करण की शुरुआत 29 जनवरी को अस्सी घाट पर गंगा आरती, सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज के प्रवचन और फ्यूजन बैंड की प्रस्तुति से होगी. इस उत्सव में देश-विदेश से 250 से अधिक लेखक, कवि, कलाकार, विचारक, पत्रकार, शिक्षाविद् एवं सांस्कृतिक प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे. कविता, कथा, कथेतर, आलोचना, नाटक, सिनेमा, पत्रकारिता और सांस्कृतिक विमर्श होंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष और सनबीम समूह के चेयरमैन दीपक मधोक ने बताया कि नव भारत निर्माण समिति एवं बनारस लिट फेस्ट की ओर से होने वाले इस आयोजन में 25 हजार बुकमार्क का विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इसे आठ पुस्तकों का स्वरूप दिया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार फेस्ट तीन नहीं, चार दिनों का होगा.
विश्व रिकॉर्ड के लिए तैयार बुकमार्क का डिस्प्ले
30 जनवरी से होटल ताज में मुख्य आयोजन शुरू होंगे और विश्व रिकॉर्ड के लिए तैयार बुकमार्क का डिस्प्ले किया जाएगा. काशी साहित्य-कला उत्सव केवल एक साहित्यिक आयोजन नहीं, बल्कि भाषा, समाज, कला, संगीत, लोक-परंपरा, शास्त्रीय चेतना, विचार, शिक्षा, विज्ञान, तकनीक और समकालीन विमर्श का उत्सव है.
उन्होंने कहा कि वास्तविक अर्थों में बनारस ही आयोजक है. इसमें हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी सहित भारतीय भाषाओं का व्यापक प्रतिनिधित्व होगा. इसके साथ ही लोक एवं शास्त्रीय संगीत, नृत्य, नाट्य एवं दृश्य-कला प्रस्तुतियां, युवाओं के नए विचारों, एआई, विज्ञान, शिक्षा और सामाजिक सरोकारों पर केंद्रित विशेष सत्र होंगे.
काशी की ज्ञान-विद्या-साहित्य परंपरा मूलतः संवाद, सहिष्णुता और सृजनात्मकता की परंपरा रही है. बनारस लिट फेस्ट उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए साहित्य और संस्कृति के माध्यम से समाज, समय और सभ्यता से संवाद स्थापित करता है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों का समावेशी, संवादधर्मी आयोजन है.
इसके साथ पूर्वांचल और देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े अनेक वरिष्ठ एवं युवा रचनाकार, लोक-कलाकार, रंगकर्मी और नवोदित प्रतिभाएं भी मंच साझा करेंगी. काव्य एवं सांस्कृतिक सत्र में कविता का कोलाज, काव्य-कलश, बहुभाषी कविता सत्र, कवि-सम्मेलन-मुशायरा, भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोक-संगीत, कथक, फ्यूजन प्रस्तुतियां, म्यूजिकल बैंड संगीत, नृत्य एवं रंगमंच सजेगा.
ALSO READ : आखिर UGC पर क्यों छिड़ा विवाद, धरने पर बैठे PCS अफसर
शशि थरूर और डीवाई चंद्रचूड़ भी आएंगे लिट फेस्ट में
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी, विचारक राकेश सिन्हा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पूर्व आईएएस अमिताभ कांत, लेखिका अरुंधति भट्टाचार्य, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और साहित्यकार प्रो. सदानंद शाही भी आएंगे.



