
वाराणसी - सारनाथ थाना क्षेत्र में म्यूजियम मुनारी रोड पर घुरहूपुर गांव के सामने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में सोमवार की भोर चोरी का प्रयास किया गया. बैंक का रोशनदान काटकर घुसे चोरों काे लाकर तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस और फारेसिंक टीम जांच में जुटी है.
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंहपुर के मैनेजर अर्जुन निगम ने बताया कि कर्मचारी राजन से सूचना मिली कि बैंक में चोरी हुई है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर बैंक का तला खोला और अंदर देखा रोशनदान टूटा था. चोर म्यांमार बौद्ध मंदिर के दीवार से चढ़ कर बैंक का रोशनदान तोड़ने के बाद अंदर प्रवेश किए.

सीसीटीवी कैमरे तोड़े, डीवीआर नहीं छोडा
बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने तोड़ दिया. साथ ही चोर डीबीआर भी उठा ले गए. वहीं एक से लेकर पांच नंबर के सभी काउंटर का ताला तोड़ कर कागजात बिखेर डाले हैं. मैनेजर ने बताया कि मेन लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन टूट नहीं पाया है. जिससे नकदी की चोरी नहीं हुई.
बैंक में लगे सभी उपकरण व अलमारी को तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है. सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस घटना में जांच में जुटी है. उधर, बईरीपुर गांव में स्थित महिलया माई मंदिर में भी चोरों ने दानपात्र व घंटा चुरा लिया है.




