
वाराणसी: प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर पुलिस को शिकंजा कसता जा रहा है. इसी क्रम में डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार को मिली सूचना के आधार पर एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा और रोहनियां थाना प्रभारी राजू सिंह की टीम ने भदवर में एक गोदाम पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद किया गया. पकड़े गए सीरप की कीमत दो करोड रुपये होने का अनुमान है.

यह गोदाम एक जिम के नीचे स्थित है और इसे किसी महिला प्रधान के पति का बताया जा रहा है. डीसीपी वरूणा ने बताया कि इस मामले में ड्रग विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. कोडीन आधारित इस उत्पाद की जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस छापे के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत भी मिले हैं, जो आगे की जांच में सहायक साबित होंगे. इस मामले में गिरफ्तारियों की संभावना भी जताई जा रही है. हालांकि इस कारोबार से जुड़े पूर्व में कई नाम और दुकानें पुलिस के निशाने पर हैं. जल्द ही कारोबार के बड़े गिरोह के पर्दाफाश की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल पुलिस ड्रग सिंडिकेट की जांच कर रही है. बता दें कि पिछले दिनों सीपी के निर्देश पर कोतवाली थाने में प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर पिता - पुत्र पर एफआईआर भी की गई है.




