वाराणसी: लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में मंगलवार सुबह बिजली विभाग की लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी. सुबह करीब 5 बजे चौकाघाट से पांडेयपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर का तार फँस गया. तार खिंचने से ट्रांसफार्मर का संतुलन बिगड़ा और धड़ाम से सड़क पर गिर पड़ा. गनीमत रही कि उस समय सड़क पर आवागमन बेहद कम था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. अचानक हुए इस घटनाक्रम से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
जर्जर खंभा भी बना खतरा
हुकुलगंज जेल बाउंड्री के पास बिजली का एक लोहे का खंभा जर्जर हालत में है. खंभा नीचे से पूरी तरह गल चुका है और सोमवार रात अचानक आधा टूटकर लटक गया. इससे वहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है, लोग आशंका जता रहे हैं कि कभी भी यह खंभा गिरकर दुर्घटना का कारण बन सकता है.
शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जर्जर खंभे और ट्रांसफार्मर की खराब स्थिति को लेकर कई बार बिजली विभाग को शिकायत की गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों का कहना है कि विभागीय उदासीनता और लापरवाही ही इस खतरनाक स्थिति के लिए जिम्मेदार है. इलाके के लोगों ने विभाग से तत्काल खंभे और ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
सामने घाट क्षेत्र में पेड़ गिरा
लांका थाना क्षेत्र में सामनेघाट घाट गोदाम के समीप मंगलवार को पीपल का पेड़ गिर पडा. पेड़ गिरते समय सड़क पर आवागमन काफी कम होने से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. सामनेघाट लंका मार्ग पर आज सुबह सुबह ही बीच रोड पेड़ गिरने से रास्ता जाम की चपेट में आ गया. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल पेड काटकर रास्ता साफ किया जा रहा है.