वाराणसी : चितईपुर थाना क्षेत्र में एक विवाद के गंभीर रूप लेने से सियासी पारा चढ गया. भाजपा के कर्मदेश्वर मंडल के पूर्व अध्यक्ष और जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र केसरी उर्फ बबलू केसरी ने आरोप लगाया कि थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और सिपाही ने उनके साथ बदसलूकी की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका मोबाइल और पर्स जब्त कर उन्हें थाने में बैठा दिया. इस मामले की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह भाजपा के पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ता थाने पहुंचे और धरना दिया.
दुर्घटना को लेकर हुआ विवाद
जितेंद्र केसरी ने बताया कि शुक्रवार रात वह घर लौट रहे थे . रास्ते में बरईपुर स्थित धर्मवीर नगर कॉलोनी के पास एक वाहन चालक दुर्घटना के बाद भाग रहा था . स्थानीय लोग उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी केसरी वहां रुके और पुलिसकर्मियों से वाहन चालक को हिरासत में लेने का अनुरोध किया. आरोप है कि इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उन पर गाली-गलौज की बौछार कर दी और उनका पर्स भी जब्त कर लिया, जिसमें दस हजार रुपये होने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं उन्हें थाने में जमीन पर बैठा दिया गया.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता और कई पार्षद थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. धरने में सुसुवाही वार्ड के पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, करौंदी वार्ड के पार्षद श्याम भूषण शर्मा, छित्तूपुर वार्ड के पार्षद महेंद्र पटेल, सीर गोवर्धनपुर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
सभी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार और बाद में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया . हालांकि कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े रहे और देर शाम तक धरना जारी रहा .
यह मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है . भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनता के प्रतिनिधि और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा . पुलिस प्रशासन फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच में जुटा हुआ है .