Vijay Kumar Malhotra Passed Away: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली बीजेपी के प्रथम अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का आज मंगलवार को निधन हो गया. 94 साल के विजय मल्होत्रा काफी समय से बीमार होने के चलते दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. अफसोस की बात तो यह है उन्हें लाख कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका इसके चलते आज अपने जीवन की अंतिम सांस दिल्ली एम्स में ही ली. इस दुखद घटना की जानकारी दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दी. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मल्होत्रा जी का जीवन जनसेवा और सादगी को समर्पित रहा.

दिल्ली बीजेपी के प्रथम अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "विजय कुमार मल्होत्रा जी एक शानदार नेता थे, जिन्हें जन मुद्दों की गहरी समझ थी. उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई. उन्हें संसदीय मामलों में उनके हस्तक्षेप के लिए भी याद किया जाता है. उनके निधन से काफी दुःख हुआ. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना."

विजय कुमार मल्होत्रा का जन्म 3 दिसंबर 1931 को लाहौर, पंजाब (अब पाकिस्तान) में हुआ. वह कविराज खजान चंद के सात बच्चों में चौथे नंबर के थे. मल्होत्रा भारतीय राजनीति और खेल प्रशासन में अपनी छवि के लिए काफी मशहूर रहे. इसके चलते उन्हें दिल्ली प्रदेश जनता संघ का अध्यक्ष (1972-1975) और 2 बार दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष (1977-1980, 1980-1984) का दायित्व सौंपा गया था. उनके इसी सक्रिय योगदान के कारण बीजेपी दिल्ली में मजबूती से स्थापित रहती नजर आई.

विजय कुमार मल्होत्रा केवल राजनीतिज्ञ ही नहीं बल्कि एक शिक्षाविद् भी थे. उन्होंने हिंदी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी. इसके अलावा वह खेल प्रशासन में भी सक्रिय थे और दिल्ली के शतरंज और तीरंदाजी क्लबों के संचालन में शामिल रहे. राजनीति, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उनका योगदान लगातार याद किया जाएगा और वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे.




