वाराणसीः मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद में मिशन शक्ति के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में 112622 महिलाओं की जांच की गयी. इस दौरान 829 महिलाएं संभावित ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित पाई गईं, जिनको उच्च चिकित्सा संस्थान में विशेष जांच के लिए रेफर किया गया.
30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं की अवश्य हो कैंसर की जांच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल के द्वारा किया गया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महिलाएं हमारे परिवार की धूरी है. 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में कैंसर की जांच अवश्य कराई जाए. यदि समय पर इन रोगों की पहचान कर लिया जाए तो उसका इलाज कराकर होने वाली अन्य समस्याओं से बचा जा सकता है. इस प्रकार के अभियान समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए.
गैर-संचारी रोगों संग टीबी रोग की भी की गई जांच
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के अन्तर्गत आयोजित मेगा स्वस्थ शिविरों में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग, महिलाओं के लिए निवारक, संवर्धनात्मक और उपचारात्मक सेवाएं उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही गैर-संचारी रोगों, टीबी रोग की जांच की गई .यह स्वास्थ्य शिविर सभी जिला स्तरीय चिकित्सालयों, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, राजकीय चिकित्सालय, शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित शहरी एवं ग्रामीण आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आयोजित किया गया. इस शिविर में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई गई।