पीएम के संसदीय क्षेत्र में बीएसपी ने फूंका चुनावी बिगुल, ताकत दिखाने की कोशिश

वाराणसी : बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लंबे अंतरात के बाद गुरुवार को पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनावी बिगुल फूंका. इस दौरान पार्टी की ताकत दिखाने की कोशिश की गई. जय भीम का नारा गूंजा और हर ओर नीला झंडा लहराया. ट्रैक्टर, बस, आटो, कार के साथ ही चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर सवार नेता और कार्यकर्ता नदेसर स्थित छोटा कटिंग मैदान में जुटे.
भीड से गदगद नेता और कार्यकर्ताओं ने साल 2027 के विधान सभा चुनाव में सरकार बनाने का हुंकार भरा और पार्टी प्रमुख मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.
बसपा प्रमुख मायावती की 70वीं जन्मतिथि पर जुटान

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की 70वीं जन्म तिथि काे मनाने के लिए कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. इस दिन को पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश-खरोश के साथ लोक जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया. इस मंडल स्तरीय जुटान के मुख्य अतिथि मुख्य मंडल जोन वाराणसी व मीरजापुर प्रभारी विनोद बागड़ी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा. कहा, प्रदेश में सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य का स्तर लगातार गिर रहा है. जनता त्रस्त है. ऐसे में अब जरूरी है की आगामी विधानसभा चुनाव में बहन मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री बनें ताकि गरीबों का कल्याण हो सके.
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए इसके लिए अभी से तैयारी में जुटने का आह्वान किया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, मुख्य मंडल जोन वाराणसी डा. विनोद कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किए. इस अवसर पार्टी पदाधिकारियों की ओर से गरीबों व असहायों में कंबल-साड़ी का वितरण किया गया. साथ ही सभी को बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन की शुभकामना दी गई.
इस दौरान विभिन्न समाज के लोगों को बसपा की सदस्यता प्रदान की गई. संचालन मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी अवनीश कुमार ने किया. बसपा जिलाध्यक्ष अजय सिद्धार्थ, पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव, पूर्व विधायक शिवबोध कुमार, अरूण प्रेमी, रमेश चंद्र, अनिल मिश्रा, रतन पटेल समेत बड़ी संख्या में बसपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.
स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक हैं मायावती
बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जन्मतिथि पर बसपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मेराज फारूकी जुग्गन के ककरमत्ता स्थित आवास पर संगोष्ठी आयोजित की गई. इसमें कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपनी नेता मायावती की जन्मतिथि मनाई. इस अवसर पर मेराज फारूकी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती स्वाभिमान सम्मान की प्रतीक हैं. अफजाल अहमद, राम सुमन, फिरोज अहमद, मनोज गौतम, अनवारूल समेत बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ALSO READ : देश भर में प्रभावी होगा वाराणसी का एआई आधारित ड्रेनेज माडल, समस्याओं से मिलेगी निजात
बसपा नेता के बयान से किरकिरी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चंदौली जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन को लेकर बड़ी चूक कर दी. वीडियो में वे मायावती के जन्मदिन को “17वां जन्मदिन” बताते नजर आ रहे हैं, जबकि बगल में खड़े कार्यकर्ता बार-बार उन्हें “70वां जन्मदिन” बताने की कोशिश करते रहे. इसके बावजूद जिलाध्यक्ष लगातार 17वां जन्मदिन ही बोलते रहे. इस वायरल वीडियों से पार्टी की किरकिरी हेा रही.



