वाराणसीः हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी (GST) की दरों में किए गए बदलाव का असर अब आम जनता पर सीधा दिखाई देगा. खासकर रियल एस्टेट और भवन निर्माण क्षेत्र को इससे बड़ी राहत मिलने वाली है. वाराणसी के प्रमुख बिल्डरों ने कहा है कि नई दरों से सीमेंट, मार्बल, टाइल्स समेत कई निर्माण सामग्रियों के दाम घटेंगे, जिससे फ्लैट बनाने की लागत कम होगी. इसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं.
निर्माण लागत में कमी से ग्राहकों को फायदा
बिल्डरों का कहना है कि जीएसटी दरों में कमी आने से लगभग 10 प्रतिशत तक भवन निर्माण की लागत घट सकती है. इससे मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए फ्लैट खरीदना पहले की तुलना में आसान हो जाएगा. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि "मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि निर्माण सामग्रियों की कीमत घटने से सपनों का घर सस्ता होगा."
बाजार में बढ़ेगी परचेज क्षमता
अनुज कुमार डिडवानिया और संतोष कुमार राणा ने बताया कि इस बदलाव से न केवल रियल एस्टेट बल्कि करीब 40 सेक्टरों को भी राहत मिलेगी. इससे आम लोगों की बचत होगी और उनकी खरीदारी क्षमता भी बढ़ेगी। इससे हर सेक्टर में बाजार की रौनक लौटेगी.
बिल्डरों ने जताई जिम्मेदारी
बलराम सिंह और लोकेश गुप्ता ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों और बिल्डरों को राहत दी है, इसलिए अब जिम्मेदारी बनती है कि इस लाभ को ग्राहकों तक भी पहुंचाया जाए. लोकेश गुप्ता का मानना है कि जीएसटी के साथ ही रेपो रेट में कमी का असर भी शहर के विकास और विस्तार में दिखाई देगा.
गुणवत्ता सुधारने पर जोर
वीरेंद्र सिंह और श्रेष्ठ अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर जीएसटी में बदलाव किया है. इससे लोगों की बचत बढ़ेगी और मार्केट में धन का प्रवाह भी तेज होगा. इसलिए बिल्डरों को चाहिए कि वे अपनी निर्माण गुणवत्ता को और बेहतर बनाएं.
ग्राहकों और बाजार में उत्साह
जितेंद्र कुमार सिंह और आशुतोष सिंह ने कहा कि दशकों बाद टैक्स में इस तरह की राहत मिली है. इससे व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक में उत्साह है जिससे रियल एस्टेट में नई ऊर्जा आएगी.
और भी कम होगी लागत
दीपक कुमार बहल और प्रशांत केजरीवाल ने कहा कि सीमेंट से लेकर मार्बल और टाइल्स तक के दाम कम होने से फ्लैट निर्माण की लागत और भी घट जाएगी. यह सरकार का सराहनीय कदम है.
मांग: 45 लाख तक नहीं, एक करोड़ तक मिले छूट
आकाशदीप ने सुझाव दिया कि अभी 45 लाख तक के फ्लैट पर एक प्रतिशत जीएसटी की छूट है, जिसे बढ़ाकर एक करोड़ तक की सीमा करनी चाहिए ताकि अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें.
काशी से जाएगा सकारात्मक संदेश
रामगोपाल सिंह ने कहा कि नई जीएसटी दरों का लाभ अगर ग्राहकों तक पहुंचाया जाए तो इससे काशी से पूरे देश में सकारात्मक संदेश जाएगा.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जीएसटी दरों में बदलाव से भवन निर्माण क्षेत्र को बड़ी राहत मिलने वाली है. बिल्डरों का कहना है कि इससे घरों की कीमतें कम होंगी, ग्राहकों की परचेज क्षमता बढ़ेगी और बाजार में नई जान आएगी. वाराणसी के बिल्डरों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए भरोसा दिलाया है कि इस राहत का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचेगा.