गो तस्करी का मामला सामने आने पर चौबेपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, हादसे में मरी थीं गायें

वाराणसी - पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में गो तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया. घने कोहरे में दो वाहनों की टक्कर के दौरान तीन गोवंशों की मौत का मामला सामने आया. इस घटना ने उक्त रूट पर गो-तस्करी की गतिविधियों की पुष्टि कर दी है. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध गोष्ठियों एवं अन्य माध्यमों से गो-तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे थे. इसके बावजूद चौबेपुर क्षेत्र में इस प्रकार की घटना सामने आने को गंभीर लापरवाही माना गया. इसी क्रम में गो-तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने के कारण चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है.
इन्हें मिली नई कमान
साथ ही उपनिरीक्षक इन्द्रेश कुमार को पुलिस लाइन से स्थानान्तरित कर तत्काल प्रभाव से चौबेपुर थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गो-तस्करी के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. बतादें कि यह घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा रिंग रोड स्थित गंगा पुल के पास की है. जानकारी के अनुसार, एक पिकअप वाहन में पाँच गायों को बड़ी ही बेरहमी से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सामने से आ रहे मेटाडोर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में लदे सभी पशु सड़क पर जा गिरे. दुर्घटना के तुरंत बाद मौके का फायदा उठाकर पिकअप चालक और उसके साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए.
ALSO READ :नए साल का तोहफा: नमो घाट पर अब सुबह भी होगी दिव्य - भव्य गंगा आरती



