वाराणसी: लगातार हुई बारिश के दौरान बहकर आई गंदगी से जाम नेशनल हाईवे के किनारे बने नालों की सफाई का काम सोमवार से शुरु किया गया. जाम नालों की वजह से गंदा पानी हाइवे पर बहने लगा था, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया था. स्थानीय लोगों समेत राहगीरों की परेशानी को देखते हुए अंततः नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) ने सफाई अभियान शुरू कर किया है.
समस्या को एक्स पर किया था पोस्ट
दरअसल, इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था. शिकायत का संज्ञान लेते हुए एनएचआई अधिकारियों ने कार्रवाई की और चौराहे के सर्विस लेन समेत कई स्थानों पर जेसीबी मशीन लगाकर नालों की सफाई कराई. जहां-जहां नाले जाम थे, वहां कीचड़ और गंदगी हटाई गई.
बरसात से पहले नहीं कराई गई सफाईः क्षेत्रवासी
क्षेत्रवासियों का कहना है कि बरसात शुरू होने के बावजूद पहले नालों की सफाई नहीं की गई थी. इसी कारण हर बारिश में सड़कें जलभराव से पट जाती थीं. राताजालाब के संतोष कुमार ने बताया कि कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अब चलाए गए सफाई अभियान से लोगों को काफी राहत मिली है. सफाई कार्य के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिनमें संतोष कुमार, विकास गुप्ता, फूलचंद्र मोलदनवाल, सूरज गुप्ता, पप्पू गुप्ता, रामलाल पाल, अशोक मोदनवाल, अक्षैबर राजभर सहित अन्य क्षेत्रीय लोग शामिल थे.
अब नहीं बहेगा गंदा पानी
एनएचआई के इस कदम से अब हाईवे और सर्विस लेन पर गंदा पानी जमा नहीं होगा. इससे जहां सड़क पर फिसलन और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी, वहीं स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए आवाजाही भी आसान हो जाएगी. क्षेत्र के लोगों ने समय पर कार्रवाई करने के लिए एनएचआई अधिकारियों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा.