
वाराणसी: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा और विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के सभी 84 घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इन दोनों आयोजनों पर लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसके मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:
बल की तैनाती: एसीपी कोतवाली अतुल अनजान त्रिपाठी ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल), एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), और जल पुलिस को बड़ी संख्या में घाटों पर तैनात किया गया है.
ड्रोन से निगरानी: भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और घाटों पर हो रही गतिविधियों पर पैनी नज़र रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा.
सिविल ड्रेस में पुलिस: किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक तत्व पर लगाम कसने के लिए सिविल ड्रेस (सादे कपड़ों) में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
अलर्ट पर प्रशासन: भीड़ की भारी संख्या को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
छठ पूजा का शुभारंभ...
छठ पूजा का महापर्व 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसमें व्रती (श्रद्धालु) भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर एकत्रित होते हैं. इसके अलावा, कार्तिक पूर्णिमा पर मनाए जाने वाले भव्य देव दीपावली उत्सव पर भी वाराणसी के घाट दीपों की रोशनी से जगमगाते हैं और बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं.




