
वाराणसी - कप सिरप कांड में सोनभद्र की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) विष्णु कुमार अग्रवाल से पूछताछ की. यह पूछताछ उनके पिता भोला जायसवाल से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर की गई. विष्णु अग्रवाल मेडिकल फर्म शैली ट्रेडर्स का लेखा जोखा संभालते हैं, और उनकी जानकारी मामले की जांच के लिए अहम मानी जा रही है.
एसआईटी की टीम सुबह दस बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सीए के कार्यालय में रही. इस दौरान उन्होंने विभिन्न दस्तावेजों की जांच की और आवश्यक जानकारी एकत्र की. इसके बाद, वाराणसी एसआईटी ने विष्णु कुमार अग्रवाल के घर पर भी पहुंचकर उनसे पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, सीए को सोनभद्र की एसआईटी ने पांच दिन का समय दिया है, जिसमें उन्हें आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. एसआईटी की टीम इस मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है, ताकि सही तथ्यों को सामने लाया जा सके.

शुभम के पिता को रिमांड पर लेगी पुलिस
बता दें कि शुभम के पिता भोला जायसवाल को सोनभद्र की एसआईटी ने पिछले दिनों कोलकाता एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया था जब वह विदेश भागने की तैयारी में थे. एसआईटी ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भेला जायसवाल को सोनभद्र लाई, जहां आरोपी से पूछताछ की गई. पूछताछ में एसआईटी को अहम जानकारियों हासिल होने की बात सामने आ रही है. इसी पूछताछ के बाद एसआईटी वाराणसी में शुभम के सीए के कार्यालय और घर पर आ धमकी. उधर, शुभम जायसवाल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उसने झूठे केस में फंसाए जाने का आरोप लगाया है. इधर, वाराणसी पुलिस की भी जांच जारी है.




