
वाराणसीः यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए साइबर अपराधियों ने मैदागिन दारानगर नवापुरा निवासी अंजली सेठ के बैंक खाते से 16 लाख रुपये से अधिक की रकम उड़ा दी. ठगी की यह सनसनीखेज वारादात की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर ठगी का केस दर्ज कर जांच की और प्रकरण को साइबर क्राइम थाना को ट्रांसफर कर दिया ताकि तकनीकी जांच कर साइबर ठगों तक पहुंचा जा सके.
नहीं किया कोई भुगतान, पैसा हो गया गायब

अंजली सेठ की शिकायत के अनुसार उनके बैंक खाते से कुल 16 लाख 15 हजार 990 रुपयों की ऑनलाइन ठगी की गई है. यह रकम कई ट्रांजेक्शनों के जरिए स्थानांतरित की गई, जबकि उन्होंने खुद कोई भुगतान नहीं किया था. खाते से पैसा गायब होने की जानकारी होते ही उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर अपना बैंक खाता फ्रीज कराया और पुलिस को सभी साक्ष्य दैसे बैंक स्टेटमेंट, ट्रांजेक्शन रसीदें व स्क्रीनशॉट आदि उपलब्ध कराए.
साइबर विशेषज्ञों की मदद से होगा जांच
इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि अंजली सेठ के साथ हुई ठगी की घटना की जांच साइबर विशेषज्ञों की मदद से कराई जाएगी. उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें, और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत बैंक व पुलिस को सूचित करें. वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि डिजिटल ठगी करने वाले गिरोहों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.




