
वाराणसीः दालमंडी में रविवर को दोपहर उस समय हड़कंप की स्थिति दुकानदारो में फैल गई जब देखते ही देखते भारी फोर्स के साथ पीडब्ल्यूडी की टीम वहां पहुंच गई. इस दौरान कई दुकानदारों संग क्षेत्रीय नागरिकों संग थोड़ी बहसा-बहसी भी हुई लेकिन फोर्स की मौजूदी में अधिकारियों के निर्देश पर पीडब्लूडी के कर्मचारियों ने लाल रंग से उस स्थान तक निशान लगाना शुरू कर दिय जहां तक उन्हें तोड़ना है.

इसके पूर्व पीडब्ल्यूडी की टीम कोई कार्रवाई करती, दुकानदारों ने इस बात पर आपत्ति जाहिर की, कि 10 नंबर तक प्रशासन ने दालमंडी चौड़ीकरण से संबंधित सभी कार्यों को रोक दिया है. वहीं फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियो ने स्पष्ट किया कि वे फिलहाल उन्हीं दुकानों पर निशान लगाएंगे जिनके मकान मालिकों ने चौड़ीकरण की जद में आए अपने मकान की रजिस्ट्री कर दी है. वहीं दुकानदारों का आरोप रहा कि इस बारे में न तो प्रशासन ने उन्हें कोई जानकारी दी और ही मकान मालिक ने इस संबंध में सूचित किया है.

दूसरी ओर अधिकारियों ने लाल निशान लगाए जाने के बाद चौड़ीकरण की जद में आए दुकानदारों को ताकीद किया वे जल्द से जल्द अपना सामान हटाकर स्वयं अपनी दुकान तोड़ ले अन्यथा प्रशासन द्वारा तोड़े जाने का उनसे हर्जना भी लिया जाएगा.

वहीं कई दुकानदारों ने इस बार पर अनभिज्ञयता जाहिर किया कि मकान मालिक ने चुपके से कर सरकार के पक्ष में रजिस्ट्री कर दी वहीं उनसे दिसंबर तक का किराया भी ले ले लिया है. वहीं यह भी आरोप लगाया कि दुकानदारों को इस संबंध में किसी प्रकार की कोई नोटिस भी नहीं दी गई. वहीं अधिकारियों का कहना रहा कि वे मकान मालिक जिन्होंने अपने कागजात दिखाकर रजिस्ट्री कर दी वे केवल उन्हीं से मतलब रखेंगे. उनके यहां कौन किराएदार है और उनके बीच क्या तय हुआ है उनसे इससे कोई मतलब नहीं है.




