Janamasthami 2025: आज देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. चारों तरफ कृष्ण जन्मोत्सव की धूम के साथ भजन-कीर्तन सुनने को मिल रहे है. इस पावन अवसर पर मथुरा से लेकर वृंदावन और इस्कॉन मंदिरों में भक्तों की भीड़ धीरे-धीरे उमड़ने लगी है. जहां घरों से लेकर श्रद्धालु मंदिरों में तक श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जी हां, आज मध्यरात्रि के 12 बजे कान्हा का जन्म होगा.
हर साल की तरह जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन का होता है, पहला साधु-संतों का तो दूसरा भक्तों का, जो आज है. बता दें, दो दिन यानी 15 और 16 अगस्त को मनाए जाने का तात्पर्य ये है कि, चंद्र अष्टमी तिथि एक साथ पड़ रही है. इन दोनों ही दिन बड़े उत्सव होने की उम्मीद है, लेकिन मध्यरात्रि में जन्मोत्सव मुख्य आकर्षण रहेगा. मथुरा जिसे कृष्म की जन्मभूमि कहा जाता है, क्योंकि यहां लाला कृष्ण का जन्म हुआ था.
ऐसे में लाखों की संख्या में यहां पर श्रद्धालुओं के आने की उम्मीदें अधिक होती है. जिसे लेकर मंदिर प्रशासन तैयार पहले से ही पुरी कर लेता है. जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर श्रीकृष्ण के भजन भी खूब सुने जाते हैं. इसी सिलसिले में आज आपको रविंद्र जैन के ऐसे ही एक कृष्ण भजन के बारे में बताएंगे जो आपके कानों में प्रेम का रस घोल देगा.
कुछ लोगों का मानना है कि अंधे होने पर शायद कुछ बड़ा नहीं कर सकते, मगर ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जी हां, रविंद्र जैन जो अपनी आवाज के लिए बड़े ही मशहूर है, ये बचपन से ही अंधे थे, लेकिन संगीत में हद से ज्यादा रूची होने के नाते उन्हें एक बडा मुकाम हासिल करने से उनका अंधापन भी उनका रास्ता नहीं रोक सका. रविंद्र जैन का हर एक गीत ऐसा है जिसे सुनकर भक्तगण मंत्रमुग्ध और भावविभोर हो जाते हैं. उनके द्वारा गाये गये गीतों की धुन पर लोग नाचने को मजबूर तक हो जाते है. रविंद्र जैन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘सौदागर’ से की.
सबसे खास बात तो ये है कि, रविंद्र जैन ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ भजन को अपनी आवाज दी. इस भजन उन्होंने 'रामायण' की लगभग सभी चौपाइयां और अन्य भजन भी गाए. लेकिन आज हम उनके जिस गीत की बात कर रहे हैं उसके बोल हैं श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे हे नाथ नारायण वासुदेवा. जिसे भक्तों ने अपना प्यार दे इस गीत को काफी मशहूर कर दिया. हम कथा सुनाते हैं नाथ सकल, जिन पर कृपा करे वो, जन जन प्रिय राम उनके कुछ पॉपुलर गीत हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा सुना जाने वाला भजन श्री कृष्ण गोविंद ही है. इस गाने को यूट्यूब पर 123 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.