वाराणसीः बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों को डिजिटल रूप से दक्ष बनाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने पहल शुरू की है. इसके तहत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, साथ ही डायट के प्राचार्य और प्रवक्ताओं को आईआईटी कानपुर में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. आईआईटी कानपुर में होने वाले इस प्रशिक्षण में प्रदेशभर से 750 शिक्षकों को शामिल किया जाएगा. इनमें दस शिक्षक बनारस के हैं.
सिखाया जाएगा डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग
इव शिक्षकों के प्रशिक्षण की अवधि तीन दिन से लेकर एक सप्ताह तक होगी. इसमें शिक्षकों को चैटजीपीटी, एआई और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग सिखाया जाएगा.उनके रहने की व्यवस्था भी कैंपस में ही होगी. प्रदेश सरकार ने इस वर्ष से कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम डिजिटल साक्षरता, कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे विषयों को जोड़ा है.इसी के अनुरूप शिक्षकों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देकर बच्चों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार तैयार करना लक्ष्य है. प्रभारी बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, बनारस से 10 शिक्षकों का चयन कर मुख्यालय को सूची भेजी जाएगी. इसके बाद चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.