वाराणसी : भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़े समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. “भले ही आधा पेट खाना पड़े, लेकिन बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है, क्योंकि शिक्षा ही भाग्य की कुंजी है.”
राज्यमंत्री रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को आयोजित ‘मोदीजी धन्यवाद सम्मेलन’ में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे.
70 साल की राजनीति पर साधा निशाना
अपने संबोधन में मंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा कि जिन्होंने 70 वर्षों तक देश पर शासन किया, उन्होंने पिछड़े और दलित वर्ग को कभी सत्ता और शासन में वास्तविक भागीदारी नहीं दी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि आज देश में पिछड़े वर्ग को सम्मान और अवसर मिल रहा है. सम्मेलन की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने की, संचालन शोभनाथ मौर्य (महानगर अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष विजय राज यादव ने दिया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
छात्रवृत्ति योजना पर दिया विशेष जोर
सम्मेलन के बाद राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को छात्रवृत्ति जारी की जाए. मंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचना चाहिए ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे पढ़ाई जारी रख सकें. बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उप निदेशक शरद श्रीवास्तव, दिव्यांगजन विभाग के उप निदेशक सत्येंद्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन
कार्यक्रम और बैठक के बाद राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया. दर्शन के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए.