
वाराणसीः नगर के भेलूपुर तथा कैंट थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध रूप से छपाकर रखे लाकों रुपये मूल्य का पटाखा बरामद किया है. पुलिस ने इस संबंध में एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. दुकानदार ने अपने कपड़े की दुकान में बनाए गए गुप्त स्थान पर भंडारण कर इस पटाखों को छिपा रखा था.

जानकारी के अनुसार भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार को सूचना मिली कि भेलूपुर के खोजवां स्थित एक कपड़े की दुकान में भारी मात्रा में पटाखा छिपाकर रखा गया है. दीपावली से पूर्व जहां इसकी बिक्री की य़ोजना बनाई गई हैं वहीं इस पटाखे की वजह से इस भीड़ भरे इलाके में भारी हादसा भी हो सकता है. एसीपी ने बिना भेलपुर थाना या पुलिस चौकी के कर्मियों को बिना जानकारी दिए अपने स्तर से जांच कराई और स्वयं छापेमारी की.
पुलिस कर्मी रह गए हैरान
बताया गया कि छापे के दौरान उस कपड़े की दुकान के अंदर एक कमरे में पटाखों की कई बोरियां मिलने पर एसीपी संग साथ गए पुलिस कर्मी हैरान रह गए. कई बोरियों में रखे लगभग चार क्विंटल पटाखों को जब्त कर थाना लाया गया. साथ ही मौके पर मिले कपड़ा दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

वरुणा गार्डन अपार्टमेंट में लावारिस मिला पटाखों का जखीरा
दूसरी ओर कैंट थाना क्षेत्र के जिला जज आवास के समीप वरुणा गार्डन अपार्टमेंट की पार्किंग से भारी मात्रा में पुलिस ने पटाखा बरामद किया. बताया गया कि अपार्टमेंट के कुछ निवासियों ने आरोप लगाया कि परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अवैध रूप से पटाखे का भंडार जमा कर रखा है. वह उन्हें बाहर से व्यापारियों को बुलाकर उसे बेच रहा है. बरामद पटाखों के बाबत पुलिस ने बताया कि ये लावारिस हालत में पड़े थे जिन्हें बरामद कर लिया गया है.





