गुरुग्राम : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव इन दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं . सांपों के ज़हर मामले से निकलने के बाद अब उनके घर रविवार की सुबह की गई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना ने हलचल मचा दी है . गुरुग्राम के सेक्टर-57 में स्थित एल्विश के घर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई. उस समय घर में उनकी मां और केयरटेकर मौजूद थे, जबकि एल्विश बाहर थे . हालांकि इस मामले में अभी एल्विश की तरफ से कोई शिकायत पुलिस में नहीं की गई है.
शूटिंग के दौरान हुआ था हादसा
फायरिंग से दो दिन पहले ही एल्विश ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे का ज़िक्र किया . वीडियो में वो बॉक्सिंग रिंग में प्रैक्टिस करते दिखे . शूटिंग के दौरान उनकी गर्दन में झटका लग गया था, जिसके बाद वो थैरेपी लेते नज़र आए . एल्विश पहले से ही गर्दन की समस्या से परेशान रहते हैं और इसकी जानकारी वो पहले भी अपने फैन्स के साथ शेयर कर चुके हैं .
एल्विश यादव का यूट्यूब चैनल 85.9 लाख सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 17.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं . हाल ही में उन्होंने करण कुंद्रा के साथ लाफ्टर शेफ की ट्रॉफी जीती और रोडीज डबल क्रॉस में भी उनकी टीम विजेता रही .