Sunday, 23 November 2025

वाराणसी से मेरठ के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, 27 अगस्त से शुरू हुई सीधी सुविधा

वाराणसी से मेरठ के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, 27 अगस्त से शुरू हुई सीधी सुविधा
Aug 27, 2025, 07:00 AM
|
Posted By Nidhi Pandey

वाराणसी: पूर्वांचल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को नया आयाम देते हुए वाराणसी जंक्शन (कैंट) से मेरठ सिटी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत आज 27 अगस्त से शुरू हो गई है. कैंट विधायक, मेय़र समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को सुबह रवाना किया. यह वाराणसी से मेरठ तक चलने वाली पहली सीधी ट्रेन है.



ट्रेन का संचालन समय


उत्तर रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार गाड़ी संख्या 22489 वाराणसी कैंट से रोजाना सुबह 9:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह यात्रा के दौरान 11:42 बजे अयोध्या धाम जंक्शन, दोपहर 1:40 बजे लखनऊ पहुँचेगी और फिर रात 9:05 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 22490 मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर 1:45 बजे लखनऊ, 3:55 बजे अयोध्या धाम जंक्शन होते हुए शाम 6:25 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी.



Also Read : वाराणसी पुलिस व बदमाशों में 'ठांय-ठांय', मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर


पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी को सीधा फायदा


रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन के शुरू होने से वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ और मेरठ के बीच यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर मिलेगा.अब तक यात्रियों को मेरठ जाने के लिए दिल्ली होकर जाना पड़ता था, लेकिन इस सुविधा से यात्रा समय में कई घंटे की बचत होगी.



Also Read : काशी में बंशी बजाते नजर आएंगे बप्पा, जल्द शुरू होगा गणेश उत्सव


यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं


वंदे भारत एक्सप्रेस अपने अत्याधुनिक कोच, स्वचालित दरवाजे, बेहतर खानपान, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली और आरामदायक बैठने की व्यवस्था के लिए जानी जाती है. रेलवे उम्मीद कर रहा है कि वाराणसी से मेरठ के बीच यह सेवा यात्रियों की पहली पसंद बनेगी.

Nidhi Pandey

News Author

Nidhi Pandey