
वाराणसी - घर में आलमारी से 30 लाख रुपये के जेवर चुराने के आरोप में पुलिस ने गृहस्वामी की पूर्व नौकरानी, उसके पति और गहने खरीदने वाले सराफा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 12 लाख रुपये के गहने बरामद हुए. भेलूपुर पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है.

भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन की रहने वाली सीमा गिनोडिया के घर की आलमारी में रखे 30 लाख के गहने पिछले दिनोंचोरी हो गए थे. दीपावली में आलमारी की सफाई करने के लिए दूसरी चाभी से उसे खोला गया तो चोरी की जानकारी हुई. इस मामले में भेलूपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया.
भुक्तभोगी महिला ने पुलिस को बताया था कि जिस आलमारी में गहने रखे थे उसकी चाभी खो गई थी. काफी खोजबीन करने पर नहीं मिली. दीपावली के दो दिन पहले दूसरी चाभी से उसे खोला गया तो उसमें रखी सोने की 15 अंगूठी, चार हार हीरे का पेंडट के साथ, मोती का सेट समेत कई सोने-हीरे के गहने गायब थे. चोरी हुए गहनों की कीमत 30 लाख रुपये है.
नौकरानी पर जताया था संदेह

उन्होंने एक माह पूर्व काम से हटाई गई नौकरानी पर संदेह जताया था. पुलिस मुकदमा दर्ज करके घर में लगे कैमरों की फुटेज खंगाला तो दस अक्टूबर को पूर्व नौकरानी घर में आते और फिर गहने समेटकर जाती दिखाई दी. उससे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार की.
पूछताछ में नौकरानी ने पुलिस को बताया सीमा ने उसे गलत व्यवहार पर नौकरी से निकाल दिया था. लेकिन इससे पहले वह गहने वाली आलमारी की चाभी चुरा यी थी. दस अक्टूबर को फिर से काम मांगने के बहाने आई और आलमारी से गहने चोरी के बाद नौकरानी ने अपने पति आशीष उर्फ गोलू साहनी के साथ चंदौली के सिकंदरपुर, चकिया स्थित घर में रहने लगी. आभूषणों को उसने खोजवां के रहने वाले सराफा कारोबारी विपिन सेठ को बेच दिया था. पुलिस ने सभी आरोपितों को दबोच लिया है.




