
वाराणसी - गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू ने बताया कि 22 अक्टूबर को हथुआ मार्केट चेतगंज से गोवर्धन पूजनोत्सव के क्रम में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसका शुभारंभ जौनपुर के विधायक लकी यादव करेंगे. लोगों का स्वागत समिति द्वारा केशरिया पगड़ी बांध कर किया जाएगा.
समित के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि शोभायात्रा में श्री कृष्ण से जुड़ी तमाम झाकियां रहेंगी, जिसमें 10 घोड़ों पर पांच पांडव के साथ बचउ बीर, लहुराबीर, बीर लोरीक, बीर आल्हा, बीर ऊदल की नई झाकियां रहेंगी.

वही ट्रक टेलर पर छत्तीसगण की रासलीला, मथुरा को मयूर नृत्य, बनारस के विशालकाय हनुमान के साथ बीर अहीरों के रेजांगला युद्ध का दृश्य, गोवर्धन लीला, लोरीक पत्थर और बचउ बीर का शेर से युद्ध आकर्षण का केंद रहेगा. शोभायात्रा में पुरातन कला पटा-बनेठी का प्रदर्शन कलुआ पूरा एवं कबीर चौरा के यादव बंधु लाठियां भाजते हुए करेंगे.
शोभायात्रा के रास्ते भर तोरण द्वार एवं पुष्पवर्षा होती रहेगी. शाम 5 बजे गोवर्धन धाम नमो घाट पर पहुंच कर शोभायात्रा सभा में परिवर्तित हो जायेगी जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 10 विभूतियों को गोवर्धन श्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा नेता शिवपाल सिंह यादव एवं मुख्य वक्ता विधायक गिरीश चंद्र यादव रहेंगे.
अतिथि राहुल झांसला उपाध्यक्ष दिल्ली विश्वविद्यालय होंगे.प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू, संयोजक कैलाश यादव, सह संयोजक प्रकाश यादव, महामंत्री जयप्रकाश यादव पप्पू, कोषाध्यक्ष सीताराम यादव, संपादक राजेश अहीर, उपाध्यक्षगण दिनेश यादव पप्पू, अजय यादव अज्जू, पारस यादव पप्पू, अशोक यादव, गोपाल यादव, विनय यादव, विनोद यादव, पूजा मंत्री भोला यादव मौजूद रहे.




