
वाराणसी : बीएचयू परिसर में मंगलवार को उस समय लोगों के कदम ठिठक गए जब उन्होंने एक शव पडा देखा. अफरा तफरी के बीच आनन फानन किसी राहगीर ने इसकी सूचना प्राक्टोरियल बोर्ड के कंट्रोल रूम का दी गई. बताया गया कि कैंपस में कंप्यूटर सेंटर के समीप एक काली पन्नी में लपेटा हुआ शव प्रतीत हो रहा है. सूचना मिलते ही सुरक्षार्मियों में खलबली मच गई. इसके बाद बीएचयू प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी मौके पर भाग कर पहुंचे.
जितने मुंह उतनी बातें
इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई. जितने मुंह उतनी बातें होने लगी. कई छात्र भी पहुंचे और फोटो खींचने के साथ ही वीडियो बनाने लगे. सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद लोगों को हटाने में लगे रहे. करीब 10 मिनट तक सुरक्षाकर्मियों की धड़कन बढ़ी रही. शव होने की आशंका में कोई पास नहीं जाना चाह रहा था. प्लास्टिक की पन्नी को बहुत ही सलीके से इस तरह बांधा गया था कि वह शव की तरह लग रहा था.




