
वाराणसी : व्यापार कर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सुपारी फैक्ट्री में 68 लाख रुपये की जीएसटी चोरी का पर्दाफाश किया है . जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री संचालकों ने लंबे समय से टैक्स चोरी कर सरकार को नुकसान पहुंचाया था . जांच में पाया गया कि उत्पादन और बिक्री के आंकड़े वास्तविकता से मेल नहीं खा रहे थे .

अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच के बाद खुलासा किया कि करोड़ों रुपये का लेन-देन बिना कर अदा किए किया गया है . इसके बाद विभाग ने फैक्ट्री मालिक से बकाया वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है . साथ ही आगे की जांच में और भी बड़े घोटाले सामने आने की संभावना जताई जा रही है .

फैक्ट्री मालिक का पक्ष
पूरे मामले में फैक्ट्री मालिक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह ‘जानबूझकर की गई चोरी नहीं है, बल्कि लेखांकन की गड़बड़ी और कर्मचारियों की लापरवाही’ की वजह से ऐसी स्थिति बनी . उनका कहना है कि वे विभाग को पूरा सहयोग कर रहे हैं और जल्द ही बकाया राशि जमा करेंगे . मालिक ने दावा किया कि उनका उद्देश्य टैक्स चोरी करना नहीं था, बल्कि गलतियों के कारण यह मामला सामने आया .
विभाग की सख्ती
वहीं जीएसटी विभाग ने साफ कर दिया है कि टैक्स चोरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी . अधिकारियों ने व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वे समय पर कर जमा करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.





