वाराणसी: स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने कोतवाली में तैनात सिपाही पुष्कर पटेल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए हुई जान-पहचान के बाद सिपाही ने शादी करने का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब उसने विवाह और ससुराल चलने की बात की तो सिपाही ने उसे गालियां देकर भगा दिया.
सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2021 में उसकी फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए पुष्कर पटेल से जान-पहचान हुई. धीरे-धीरे दोस्ती नजदीकी में बदली. पुष्कर ने मिलने का दबाव बनाया, जिस पर युवती ने पहले शादी की शर्त रखी. आरोप है कि पुष्कर ने शादी का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
रजिस्ट्रार और मंदिर में हुई शादी, फिर भी छोड़ा अकेला
महिला का कहना है कि लगातार दबाव बनाने पर पुष्कर ने रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी का पंजीकरण कराया और मंदिर में भी विवाह की रस्म पूरी की. इसके बावजूद जब वह ससुराल जाने की जिद करने लगी तो सिपाही ने उसे अपशब्द कहकर भगा दिया.
जाति को बनाया बहाना
युवती अनुसूचित जाति से आती है. आरोप है कि पुष्कर ने शादी को स्वीकार करने से यह कहकर इनकार किया कि उसके स्वजन जाति को लेकर रिश्ते के खिलाफ हैं.
पुलिस से लगाई थी मदद की गुहार
महिला ने बताया कि धोखाधड़ी और शोषण से परेशान होकर उसने बीते साल 10 सितंबर को अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध से शिकायत की थी. जांच के बाद अपर पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर महिला थाना वाराणसी में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.