
वाराणसीः नगर निगम ने दुर्गा पूजा के बाद जगह-जगह स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर पूरे शहर को आठ जोन में बांट दिया है. वैसे नगर क्षेत्र में कुछ 236 पूजा पांडालों में दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित किया गया हैं. इसको लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को इन सभी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थलों की सूची जारी कर दी है. साथ ही उन्होंने पूजा पांडालों के व्यवस्थापक तथा जुड़े लोगों से अपील भी की है कि वे नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थलों पर बनाए गए कुंडों, तालाबों में ही प्रतिमाओं का विसर्जन कर बनाई गई व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करें.

यह है पूरी व्यवस्था
नगर आयुक्त के अनुसार प्रत्येक जोन में विसर्जन के लिए कुंड और तालाब पूर्ण रूप से निर्धारित कर दिए गए हैं. प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान जहां पूरी तरह से स्वच्छता की दृष्टि से सभी स्थलों पर नगर निगम की टीम मौजूद रहेगी वहां शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

इन जोन में इतनी प्रतिमाएं होंगी प्रभावित
दशाश्वमेध जोन सबसे बड़ा केंद्र है, जहां 55 पंडाल बनाए गए हैं. यहां विसर्जन मंदाकिनी कुंड (कंपनी गार्डेन), जलकल परिसर भेलूपुर, लक्ष्मी कुंड छोटा, विश्वसुंदरी पुल के नीचे और सामने घाट पर होगा.
कोतवाली जोन में 35 पंडाल स्थापित किए गए हैं. इनके विसर्जन हेतु मंदाकिन कुंड (कंपनी गार्डेन), लक्ष्मी कुंड और मछोदरी पार्क चुने गए हैं.
भेलूपुर जोन में भी 34 पंडाल हैं, जहां विसर्जन के लिए जलकल परिसर और विश्वसुंदरी पुल के नीचे की जगह तय की गई है.
आदमपुर जोन में भी 34 पंडाल स्थापित किए गए हैं. यहां प्रतिमाओं का विसर्जन धनेसरा तालाब पीलीकोठी, मछोदरी कुंड और मवैया पोखरा (पुराना आरटीओ के पास) में होगा.
वरुणापार जोन में 29 पंडाल बनाए गए हैं. यहां प्रतिमाओं का विसर्जन खड़कपुर तालाब में होगा.
सारनाथ जोन में 27 पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन मवैय पोखरा और पुराना आरटीओ के पास निर्धारित स्थल पर होगा.
ऋषि माण्डवी जोन में 18 पंडाल स्थापित किए गए हैं. विसर्जन स्थलों में विश्वसुंदरी पुल के नीचे,
गुलरिया मोड़ के पास जलकल बाउंड्री, रेवागीर पोखरा और चितईपुर थाने के सामने स्थित कुंड शामिल हैं.
रामनगर जोन में 04 पंडाल बनाए गए हैं. यहां की प्रतिमाओं का विसर्जन बलुआघाट (रामनगर) में होगा.





