Tired of land dispute, an old man set himself on fire in the tehsil premises, condition critical
वाराणसी: राजातालाब तहसील परिसर में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब जोगापुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग वशिष्ठ नारायण गौड़ ने खुद को आग के हवाले कर दिया. किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया और उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, वशिष्ठ नारायण का पड़ोसी अरविंद बाबू से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. तहसील में मुकदमे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने 17 मई 2025 को उनके खिलाफ फैसला सुनाते हुए ग्राम समाज की भूमि (आराजी नंबर 529, रकबा 0.036 हेक्टेयर, नवीन परती) से बेदखली का आदेश दिया था. बुजुर्ग ने इस आदेश को ऊपरी अदालत और जिलाधिकारी के समक्ष भी चुनौती दी, लेकिन हर जगह उनकी अपील खारिज हो गई.
फैसले से निराश होकर वशिष्ठ शुक्रवार दोपहर तहसील परिसर पहुंचे और अचानक अपने बैग से पेट्रोल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया. देखते ही देखते उन्होंने माचिस जलाकर खुद को आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और वकील उन्हें बचाने के लिए दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग करीब 50% जल चुके थे.
प्रशासन का बयान
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि संबंधित भूमि पर वशिष्ठ नारायण का अवैध कब्जा था. प्रकरण की सुनवाई नियमानुसार की गई और उन्हें बार-बार अपील का अवसर दिया गया. इसके बावजूद कोर्ट ने उनके खिलाफ आदेश पारित किया था. इसे BHU के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.