अध्यात्म की नगरी काशी में न्याय का आगमन, मुख्य न्यायाधीश समेत 18 जज आज वाराणसी में

वाराणसी : भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली आज दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं. आगमन के बाद दोनों शीर्ष न्यायाधीश काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. ताज होटल में रात्रि विश्राम के पश्चात 17 जनवरी को वे चंदौली में जिला न्यायालय के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश के साथ सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों सहित हाईकोर्ट के 18 अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश भी वाराणसी पहुंचेंगे. न्यायाधीशों के आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने न्यायाधीशों के आगमन, सुरक्षा, प्रवास और दर्शन-पूजन को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने यात्रा मार्गों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
बदला ट्रैफिक रूट, गोदौलिया मार्ग रहेगा डायवर्ट
यातायात पुलिस ने वीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा के अनुसार—
* मैदागिन से गोदौलिया तक नो-व्हीकल जोन घोषित
* गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहन शाम 6:00 बजे से पाण्डेय हवेली/रामापुरा की ओर डायवर्ट
* पड़ाव/सूजाबाद से शहर में आने वाले मालवाहक वाहन दोपहर 3:00 बजे से प्रतिबंधित, इन्हें रामनगर की ओर मोड़ा जाएगा
* चार पहिया वाहन शाम 5:00 बजे से प्रतिबंधित, डायवर्जन रामनगर की ओर
* टैंपो ट्रेवलर और टूरिस्ट वाहन नमो घाट पर प्रतिबंधित, इन्हें बसंता कॉलेज और पानी टंकी रेलवे मैदान में पार्क कराया जाएगा
* शनिवार को रिंग रोड फेज-02 से चंदौली की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन सुबह 8:00 बजे से बंद
ALSO READ ; मणिकर्णिका घाट विवाद पर राजनीति गरम, जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर सहयोग करें.



