
वाराणसी - सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग इलाके में एक मदरसा शिक्षक की हत्या से सनसनी फैल गई. शुक्रवार सुबह खून से लथपथ शव उनके ही घर के कमरे में मिला. मृतक 40 वर्षीय दानिश रजा फरोग उर्दू मदरसा, बादशाह बाग में सरकारी शिक्षक थे. जानकारी के अनुसार दानिश रज़ा का शव चौकी पर पड़ा मिला. कमरे में चारों तरफ खून बिखरा था और दीवारों पर भी खून के धब्बे दिखाई दिए. मृतक के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से गहरे जख्म मिले हैं. इससे उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की गई है.

एक ही घर में परिवार के लोग पर नहीं लगी भनक
घटना के समय शिक्षक का परिवार घर के ही दूसरे हिस्से में सो रहा था. किसी को रातभर कुछ भी पता नहीं चला. दानिश चार बहनों और दो भाइयों में छोटे थे. बड़ा भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर है. शिक्षक के दो छोटे बच्चे एक 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है. सुबह परिवार का एक सदस्य दानिश के कमरे में गया तो अंदर की स्थिति देखकर हैरान हो गया. उसके शोर मचाने पर परिवार और आसपास के लोग जुटे. उस समय तकिया पैर की ओर जमीन पर गिरा था. इसके अलावा जमीन पर खून फैला था.
संदेह की सुई करीबियों पर
मृतक दानिश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नीचे रहते थे, जबकि परिवार के बाकी सदस्य ऊपरी मंज़िल पर रहते हैं. घटनास्थल पर देखते ही देखते भीड लग गई. जितने मुंह उतनी बातें होने लगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्नी को रात में ही पति की मौत की जानकारी हो गई थी, लेकिन उसने किसी को सूचना नहीं दी. सुबह जब पुलिस पहुँची तो उसने पूछताछ में टालमटोल भरे जवाब दिए. इससे संदेह की सुई शिक्षक के करीबियों की ओर घूम रही है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति के आने-जाने की तस्वीर सामने नहीं आई. इससे रहस्य और गहराता जा रहा है कि आखिर यह वारदात हुई कैसे और किसने अंजाम दिया. सिगरा थाने की पुलिस मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं, फारेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य जुटाने में जुटी है.




