
वाराणसी: यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब शहर में सफर करना और आसान हो जाएगा, क्योंकि वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने ई-बस सेवा का विस्तार करते हुए इसे शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जोड़ दिया है.
पहले यह सेवा केवल मुगलसराय–वाराणसी मार्ग तक सीमित थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. नई रूटिंग के तहत ई-बसें कैंट, मंडुआडीह, डीएलडब्ल्यू, सुंदरपुर और नारिया होते हुए लंका तक जाएंगी. इस विस्तार से यात्रियों को सीधा और सुगम आवागमन मिलेगा.
सभी बड़े रेलवे स्टेशन जुड़ेंगे ई-बस नेटवर्क से
सबसे बड़ी बात यह है कि इस रूट पर शहर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन—काशी, वाराणसी सिटी, कैंट और बनारस स्टेशन—को भी कनेक्ट किया जा रहा है. इससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के लिए ऑटो या अन्य साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अब कोई भी यात्री एक ही ई-बस में बैठकर स्टेशन से सीधे शहर के अलग-अलग इलाकों तक आसानी से पहुंच सकेगा.

हर 30 मिनट पर मिलेगी सुविधा
संबंधित विभाग के अनुसार, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की फ्रीक्वेंसी भी तय कर दी गई है. अब ई-बसें हर 30 मिनट पर उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
पर्यावरण और जेब दोनों को राहत
ई-बस सेवा का उद्देश्य न सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करना है बल्कि प्रदूषण पर भी लगाम लगाना है. डीजल और पेट्रोल वाहनों की तुलना में ई-बसें प्रदूषण मुक्त और किफायती विकल्प साबित होंगी. शहर में रोजाना हजारों यात्री इनका इस्तेमाल करेंगे, जिससे ट्रैफिक दबाव भी कम होगा.

यात्रियों के लिए फायदे
सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से सीधा कनेक्शन
लंका,
सुंदरपुर,
नारिया,
डीएलडब्ल्यू
जैसे प्रमुख पॉइंट्स तक आसान पहुंच
हर 30 मिनट पर बस उपलब्ध,पर्यावरण के अनुकूल और सस्ती यात्रा
वाराणसी में ई-बस सेवा का यह विस्तार सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देगा. अब लोग आसानी से स्टेशनों से शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच सकेंगे और ट्रैफिक जाम से भी काफी हद तक राहत मिलेगी




