वाराणसी: गोरखपुर-डोमिनगढ़ रेलखंड पर विकास कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है. इस कारण 22 सितंबर से 28 सितंबर के बीच गोरखपुर रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी जाएंगी, जबकि कुछ को वाराणसी से ही टर्मिनेट और शुरू किया जाएगा.
पूरी तरह निरस्त रहने वाली ट्रेनें
पूरी तरह निरस्त ट्रेनों में मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस (12538/12537) शामिल है, जो 22 से 24 सितंबर तक बंद रहेगी. इसी तरह चौरीचौरा एक्सप्रेस (15003) 24 से 28 सितंबर तक और चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004) 23 से 27 सितंबर तक निरस्त रहेगी. वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017) 24 से 28 सितंबर तक और गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (15018) 21 से 28 सितंबर तक गोरखपुर से नहीं चलेगी. इसके अतिरिक्त, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (18201) 24 व 25 सितंबर को तथा नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (18202) 26 व 27 सितंबर को निरस्त रहेगी.
ये ट्रेन रहेंगी आंशिक रूप से निरस्त
इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है, जो अब वाराणसी जंक्शन से ही समाप्त या प्रारंभ होंगी.. इनमें अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (19489) 23 से 26 सितंबर तक वाराणसी पर ही समाप्त होगी, जबकि इसकी जोड़ी ट्रेन गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19490) 24 से 27 सितंबर तक वाराणसी से ही चलेगी. इसी प्रकार बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (19091) 22 सितंबर को वाराणसी जंक्शन पर टर्मिनेट होगी और गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19092) 23 सितंबर को गोरखपुर की बजाय वाराणसी से रवाना होगी.
इसी क्रम में एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (12165) 22, 25 और 26 सितंबर को वाराणसी में ही समाप्त होगी, जबकि इसकी जोड़ी ट्रेन गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (12166) 23, 26 और 27 सितंबर को गोरखपुर से न चलकर वाराणसी जंक्शन से प्रस्थान करेगी.
Also Read :शराब के लिए लंका थाने में बवाल, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
यात्री रहें सतर्क, रेल प्रशासन ने की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें .ब्लॉक अवधि में गोरखपुर रूट की यात्रा करने वालों को इससे असुविधा हो सकती है.