वाराणसी और आसपास आने वाले सैलानियों के लिए अब एक और आकर्षक स्थल विकसित होने जा रहा है. चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील स्थित राजदरी जलप्रपात के पास जलेबिया मोड़ को पर्यटन मानचित्र पर लाने की बड़ी योजना तैयार की गई है. शासन को भेजे जाने वाले इस प्रस्ताव में सड़क, विश्राम स्थल, टीनशेड और आकर्षक हाट-झोपड़ियों जैसी सुविधाओं का विकास शामिल है.
उद्देश्य और महत्व
बनारस में गंगा स्नान, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, गंगा आरती, नौकायन, रामनगर किला और सारनाथ भ्रमण के लिए रोज़ाना बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. अब उन्हें प्राकृतिक झरनों, जंगलों और पहाड़ों की खूबसूरती दिखाने के लिए जलेबिया मोड़ को विशेष रूप से पर्यटन स्थल के रूप में सजाया-संवारा जाएगा. अधिकारियों का मानना है कि यह योजना लागू होते ही न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के अवसर भी सृजन होंगे.
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं और चकिया विधायक आचार्य कैलाश खरवार ने हाल ही में स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए भरोसा दिलाया कि विकास कार्य प्रकृति की सुंदरता और पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचाए बिना होंगे. विधायक ने कहा कि इस परियोजना की निगरानी वे स्वयं करेंगे और किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
पर्यटकों को क्या मिलेगा?
वन विभाग की देखरेख में यहां पक्की सड़कें, सुरक्षित विश्राम स्थल, टीनशेड और हाट-झोपड़ियां बनाई जाएंगी. इन सुविधाओं के चलते पर्यटक सुरक्षित और आरामदायक वातावरण में झरने और प्राकृतिक नज़ारों का आनंद ले सकेंगे. साथ ही, होटल, ढाबे और परिवहन सेवाएं भी तेजी से विकसित होंगी. ग्रामीणों का मानना है कि इससे क्षेत्र के युवाओं को बाहर रोजगार की तलाश में नहीं जाना पड़ेगा.
Also Read: 7 सितंबर को खग्रास चंद्र ग्रहण, श्री काशी विश्वनाथ धाम में बदली जाएगी पूजा-अर्चना की व्यवस्था
आर्थिक और सामाजिक लाभ
विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि यह परियोजना सिर्फ पर्यटन तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि क्षेत्र की पहचान और साख राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी. इससे नौगढ़ और चकिया इलाके को विकास की नई दिशा मिलेगी.
कब शुरू होंगे काम?
सीडीओ ने जानकारी दी कि बहुत जल्द प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। विभागीय अधिकारियों को अभी से प्राथमिक खाका तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. यदि प्रक्रिया समय पर पूरी हुई तो अगले पर्यटन सीजन तक जलेबिया मोड़ का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा.
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, बीडीओ विकास सिंह, विजय आनंद दूबे समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी ने माना कि यह परियोजना जिले की दिशा और दशा बदलने वाली साबित होगी. स्थानीय लोगों ने भी पहल का स्वागत करते हुए आग्रह किया कि विकास कार्यों में उन्हें प्राथमिकता मिले ताकि रोजगार का सीधा लाभ गांवों तक पहुंचे.